जालंधर 25 मार्च (ब्यूरो) : मंगलवार को हेल्थ डिपार्टमेंट टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जालंधर के नागरा फाटक नजदीक स्थित चौधरी मेडिसिन सेंटर पर रेट की गई। जिस तोरण वहां से नशे का सामान भी बरामद हुआ है। इसके बाद उक्त दुकान के मालिक को जब यह पूछा गया कि यह सारी मेडिसिन कहां से लेकर आया है।
जिसके बाद व्यक्ति ने करण फार्मा दिलकुश मार्किट नाम बताया,जिसके बाद जब वहां पहुंचे तो वहां से टीम को कुछ नहीं मिला। जिसके बाद टीम द्वारा दुकान से कुछ रिकॉर्ड लिया गया है।
वही इस मामले में जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने बताया कि आज उन्होंने अपनी टीम और पुलिस टीम के साथ नागरा फाटक के नजदीक स्थित चौधरी मेडिसिन सेंटर में रेड की थी।
मेडिकल शॉप चेकिंग के दौरान हमें करीब 17 नशीली दवाइयां मिली है। जो कि आज के समय में युवा नशे के तौर पर इसे इस्तेमाल करता है। जिनको हमने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जप्त कर करवाई शुरू कर दी है। उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि कहां-कहां से यह मेडिसिन लेकर आया है। इसके बाद उसने दिलकुशा मार्केट स्थित करण फार्मा का नाम बताया था। जब वहां जाकर जांच पड़ताल की गई तो कोई भी ऐसी मेडिसिन वहां से नहीं मिली। फिलहाल कारण फार्मा के दस्तावेज लिए गए हैं।
वही इस मामले में एसीपी नार्थ ऋषभ भोला ने बताया कि आज हेल्थ टीम के साथ नगर फाटक के नजदीक मेडिकल स्टोर पर रेड की गई थी। जहां से नशे की मेडिसिन बरामद हुई है।
