जालंधर : ई-रिक्शा में अपने साथी को लेने बस स्टैंड जा रहे ई रिक्शा में सवार सवारियों से तड़कसार GUN POINT पर लूट, पढ़े

CRIME JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 17 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ई-रिक्शा में सवार 5 लोगों से एक्टिवा पर आए तीन लुटेरे गन दिखाकर उनसे लूट कर फरार हो गए।
यह घटना नकोदर चौक के नजदीक की है। जहां एक्टिवा पर आए लुटेरों ने ई-रिक्शा में बैठी करीब 6 सवारी को गन दिखाकर उनसे ₹50000 की नगदी और करीब पांच मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

यह सभी शिव नगर नागरा से बस स्टैंड पर अपने एक अन्य साथी को लेने जोकि दिल्ली से आ रहा था उसे लेने के लिए जा रहे थे। कि सुबह तड़क्सार करीब 5 बजे लुटेरे इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना लूट का शिकार हुए लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।मौके पर थाना चार की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी देते हुए मोहम्मद ने बताया कि हम ई-रिक्शा में बैठकर जा रहे थे की तभी तीन युवक जिनके पास रिवाल्वर और तेजधार हथियार थे। उन्होंने आकर गन पॉइंट पर हमें रखकर हमसे 50000 रुपए की न गदी और पांच मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *