राजनीतिक गतिविधियां बाढ़ में हुई तेज, केंद्र सरकार को लिखे पत्र

Featured POLITICS PUNJAB ZEE PUNJAB TV

राजनीतिक गतिविधियां बाढ़ में हुई तेज, केंद्र सरकार को लिखे पत्र

जालंधर 30 अगस्त (पंकज सोनी) : पंजाब में लगातार बढ़ रही बाढ़ से हो रही भारी तबाही ने न केवल लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है, बल्कि इस बाद ने राजनीतिक मंच पर भी हलचल तेज कर दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब के लिए तुरंत केंद्रीय सहायता की मांग की है।

जाखड़ ने प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है कि पंजाब देश की खाद्य सुरक्षा और आर्थिक मजबूती का अहम केंद्र है, लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार पंजाब और पहाड़ी इलाकों में हो रही अधिक वर्षा के कारण बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया है। इस बाढ़ से सीमावर्ती इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

सुनील जाखड़ ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीमें तुरंत पंजाब भेजी जाएं और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया जाए।

विपक्ष भी पहुंचा केंद्र के दरवाजे

पंजाब विधानसभा में नेता पक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी एक पत्र प्रधानमंत्री को लिखकर राहत पैकेज की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ ने कई गांवों और किसानों की उपजाऊ जमीन को तबाह कर दिया है, इसलिए केंद्र सरकार को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

वहीं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सबसे अलग तरह की मांग रखी। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए उनके कर्जों पर एक साल का ब्याज माफ किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *