जालन्धर 25 अगस्त (ब्यूरो) :
खेड़ा वतन पंजाब दियाँ 2023 के तहत 29 अगस्त से आरम्भ हो रही खेलो को लेकर आज जागरूक मार्च के तहत मशाल मशाल मार्च आज जालंधर पहुंची जहां जहां मशाल मार्च का एमपी सुशील रिंकू, विधायक ,हलका इंचार्ज सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने स्वागत किया। इस दौरान मशाल मार्च का स्वागत करने के बाद विशाल को आप नेता सुरेंद्र सिंह सोढ़ी व अन्य खिलाड़ियों को सोपा गया।
आप सांसद सुशील रिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को नशे से दूर कर खेलों से जोड़ने का पंजाब सरकार काबहुत अच्छा उपराला है। उन्होंने कहा कि सीजन 2 के तहत उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। 29 अगस्त से खेल आरंभ हो रहे हैं। आए हुए बाकी सभी सदस्यों ने कहा कि यह उपरला एक तरफ जहां यूथ को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे वही नशे से भी दूर करेंगे।