राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जालंधर दौरा हुआ रद्द,जाने क्यों
जालंधर 16 जनवरी (ब्यूरो) : शुक्रवार यानी आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जालंधर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में आयोजित कन्वोकेशन समारोह में पहुंचकर विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने का कार्यक्रम था। हालांकि सुबह से मौसम में अचानक बदलाव और घनी धुंध के कारण उड़ान न भर पाने की स्थिति बन गई, राष्ट्रपति की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह दौरा रद्द कर दिया गया। इसके बावजूद पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और समारोह में शामिल हुए।
राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके तहत जालंधर, कपूरथला और भुलत्थ सब-डिवीजन के पूरे इलाके को नो-ड्रोन जोन घोषित किया गया था।
राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए थे। पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई, जिसके तहत कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया।
जारी ट्रैफिक नक्शे के अनुसार कैंट, लांबड़ा, जंडू सिंघा, भोगपुर, आदमपुर, पठानकोट बाईपास और करतारपुर जैसे मुख्य मार्गों पर कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया। वहीं नकोदर, जंडियाला, फगवाड़ा, नवाशहर, लुधियाना, अमृतसर, मोगा और लोहीयां की ओर से गुजरने वाला यातायात सामान्य रूप से संचालित होता रहा।
पुलिस कमिश्नरेट ने भारी वाहन चालकों से अपील की कि वे पूर्व-निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रतिबंधित रास्तों से बचें। आम नागरिकों से भी यातायात नियमों का पालन करने, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चलने और किसी भी असुविधा की स्थिति में संयम बनाए रखने की अपील की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।


