जालंधर 31 मई (ब्यूरो) : जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित बने रिलायंस माल के सभी सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा कंपनी के खिलाफ धरना लगाया गया। क्योंकि वहां पर मौजूद सभी गार्ड्स को बिना किसी वजह से सभी को नोकरी से बर्खास्त कर दिया गया। जिसके रोष में आज धरना लगाया गया है।
जानकारी देते हुए सिक्योरिटी गार्ड पवनदीप सिंह ने बताया कि कल रात को हमे व्हाट्सएप के जरिए यह संदेश भेजा गया कि आप सब को नोकरी से निकाल दिया गया है। जिसे रोष में आज सब इकठा हुए और कम्पनी के खिलाफ डरना लगाया गया है।
पवनदीप ने कहा कि हमे बिना किसी कारण के नोकरी से निकल गया है। जबकि कोई भी कम्पनी निकलने से पहले एक महीने का नोटिस व 3 माह की तनख्वा देती है। लेकिन हमारे साथ ऐसा कुछ भी नही किया गया।
वहीं जब इस संबंध में अपने सीनियर अधिकारियों को फोन कर रहे है तो वह भी फ़ोन नही उठा रहे। जब हमारे एक अन्य साथी की सीनियर अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने निजी कारणों से निकाला है। जल्द ही दोबारा आपको नोकरी पर रख लिया जाएगा।
इस बात को लेकर सभी गार्ड्स का यह कहना है कि जो भी हमारे अधिकारी ने बात कही है वह सब हमे लिखित में दे दी जाए। जिसके बाद ही हम यह धरना खत्म करेंगे।
Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ