जालंधर : सड़क पर कार पार्क करने वाले रखें ध्यान, नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है कुछ ऐसा

जालंधर 31 मई (ब्यूरो) : जालन्धर निवासी आजकल रोजाना एक बात को लेकर परेशान हो रहे है। कि जिनके पास गाड़ियां है वह लगाए तो लगाए कहाँ। क्योंकि घर के बाहर या सड़क पर गाड़ियां लगाना अब बिल्कुल भी सेफ नही रह है। कभी घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े जा रहे है तो कहीं शीशा तोड़ने के साथ साथ टायर भी चुरा रहे है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जालन्धर के अवतार नगर से जहां रोजाना की तरह जहां गाडी खड़ी की होती है। वहीं आज जब सुबह देखा तो कार का दरवाजा खुला हुआ था। साथ ही कार का शीशा भी तोड़ा हुआ था। जिसके बाद कार के टायर व अंदर से म्यूजिक प्लेयर भी गायब था।


वही कार के मालिक साहिल ने बताया कि मैं पिछले करीब 6 से 7 महीनों से इसी जगह पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। लेकिन आज जब साहिल के पिता ने सुबह आकर देखा तो कार का शीशा टूटा हुआ था दरवाजा खुला हुआ था। जिसके साथ ही कार के टायर गायब थे, और अंदर से म्यूजिक प्लेयर के साथ-साथ अन्य सामान भी चोरी हो चुका था।


इसके बारे में कार के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। लेकिन सुबह 9 बजे जब पुलिस को इस चोरी की वारदात के बारे में बताया पर दोपहर करीब 1 बजे तक पुलिस वारदात वाली जगह पर नही पहुंची।

Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *