डीपीई निखिल हंस को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित

जालन्धर 28 जनवरी (ब्यूरो) : गत दिवस स्थानीय गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन की तरफ से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह की अध्यक्षता विशेष तौर पर बतौर पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने की।

ध्वज फहराने उपरांत अलग अलग विभागों की झांकियां पेश हुई उसके बाद जिलें के विभन शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित बच्चों ने संस्कृतक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तदुप्रांत अपने अपने कार्य क्षेत्र में सराहनीय प्रयास करने के लिए विभिन्न शक्सियतो का सम्मान किया गया।

इस मौके पर ज़िला प्रशासन की तरफ से विशेष तौर पर मेरिटोरियस स्कूल जालंधर के डी.पी.ई निखिल हंस को प्रशंसा पत्र तथा मेडल देकर सन्मानित किया गया।

यह सम्मान निखिल हंस को उनके द्वारा खेलों के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा विशेष तौर पर मेरिटोरियस स्कूल के उत्कृष्ठ विद्यार्थियो को खेलों के प्रति जागरूक अथवा राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उनके सक्रिय योगदान के लिए मिला।

 

उक्त समारोह में लोक सभा जालंधर से सांसद सुशील रिंकू, राज्यसभा सदस्य पदम संत सीचेवाल, जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ,,जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ,,पुलिस कमिश्नर जालंधर आईपीएस स्वप्निल शर्मा,, डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेष सारंगल सहित कई गणमान्य विशेष तौर पर उपास्थित रहे।

निखिल हंस की इस उपलब्धि पर सीनियर आप नेता चंदन ग्रेवाल, लॉ ब्लॉसम्स स्कूल डायरेक्टर वंदना मडिया, अंतरराष्ट्री जूडो रेफरी सुरिंदर कुमार , मेरीटोरियस स्कूल प्रिंसिपल राजीव हांडा, प्रिंसिपल धर्मिंदर रैना, अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी शिव कुमार, युवा आप नेता रोमी वाधवा सहित शहर के खेल प्रीमियो ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *