जालंधर 18 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के बस्तियात क्षेत्र के कोट सदीक इलाके में उस समय भगदड़ मच गई। जब एक तेज रफ्तार लैंसर कार पलटकर दुकान में जा घुसी। हादसे के बाद एकदम से भगदड़ मच गई। लोग तुरंत उस दुकान की और भागे। गनीमत रही कि उस समय दुकान के बाहर कोई ग्राहक या अन्य कोई लोग नहीं थे । यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया बताया जा रहा है कि कार में सवार तीनों लड़के नाबालिक थे। लोगों ने हादसे के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि आज दोपहर को एक तेज रफ्तार लांसर कार दुकान में जा घुसी। दुकान में हर वक्त ग्राहक रहते है। लेकिन उस समय कोई भी नहीं था। लोगों ने बताया कि उक्त कार सवार युवकों ने बताया कि वह पेपर देकर घर जा रहे थे।
वही मौके पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के अधिकारी ने बताया कि कोट सदीक इलाके में एक दुकान में कार घुसने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं लोगों का कहना है कि कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। लेकिन अभी सभी दिशाओं से जांच की जा रही है। कि हादसे का कारण क्या है।
