जालंधर : रेड करने गए थाना प्रभारी सहित अन्य मुलाजिमों पर हमला, पढ़े

0

जालंधर 21 मई (ब्यूरो) : जालंधर के थाना पतारा के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह हुंदल अपनी टीम पर नशा कर रहे नौजवानों ने हमला कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नौजवान नशा कर रहे हैं जिनको जब पुलिस पकड़ने की तो उक्त नौजवानों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।जिसमें थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हुए हैं।

जानकारी देते हुए थाना पतारा के प्रभारी बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी की कुछ युवक गांव पतारा के तरलोक लाल उर्फ हरमन संधू के घर के अंदर बैठकर नशा कर रहे हैं। जोकि नौजवानो को भी इसकी और धकेल रहे हैं। जब पुलिस टीम ने उक्त घर का दरवाजा खटखटाया तब त्रिलोक लाल ने उन पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें सीनियर कांस्टेबल जसवीर सिंह पर इतनी बार किया कि उसकी वर्दी तक खून से लटपट हो गई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावरों ने अपने अन्य साथियों को भी इकट्ठा कर घरों की छतो पर चढ़ कर पुलिस टीम के ऊपर ईंटें तक बसाई। हमलावर पुलिस को गाड़ी क्लोज करते हुए लोगों के घरों की छतो से मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल हुए मुलाजियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस हमले को अंजाम देने वालो की पहचान तरलोक लाल उर्फ हरमन संधू,हरमंजोत सिंह, संदीप कुमार उर्फ शिपा, परगट सिंह उर्फ सोनू की ओर से पुलिस पर हमला किया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 307, 353, 186, 332,148,149 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here