शादी के सीज़न में बढ़ी सोना-चांदी की चमक, आसमान छूते दामों से बढ़ी खरीदारों की चिंता, पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 2 दिसंबर (ब्यूरो) : शादियों का सीजन पूरे जोर पर है और इसी बीच सोने-चांदी की बढ़ी हुई मांग का सीधा असर सर्राफा बाजार पर दिखाई दे रहा है। राजस्थान के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर समेत पूरे राज्य में सोना-चांदी के भाव लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बढ़े हैं। सोमवार को चांदी के दाम में 9000 रुपये प्रति किलो की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई, जिससे इसका शुद्ध भाव 1,79,200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं सोना भी तेजी में है और 24 कैरेट सोना 4000 रुपये उछलकर 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
22 कैरेट सोने की कीमतें बढ़कर 1,23,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं, जबकि 18 कैरेट सोना 1,03,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अचानक बढ़ी खरीदारी ने बाजार में भारी तेजी पैदा कर दी है और फिलहाल स्थिरता की उम्मीद कम है।
जयपुर सर्राफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि घरेलू मांग के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट भी भारतीय बाजार को प्रभावित कर रहा है। अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती और भारत में टैरिफ संबंधी लंबित फैसलों के कारण कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है।
मित्तल ने यह भी कहा कि शादी के सीजन में ग्राहकों की खरीदारी का तरीका बदल रहा है। लोग वजन के बजाय अपने बजट के हिसाब से सोना-चांदी खरीद रहे हैं, जिससे मांग और भी तेजी पकड़ रही है। माना जा रहा है कि यह तेजी कुछ दिनों तक और जारी रह सकती है तथा बाजार में स्थिरता आने में समय लग सकता है।
राजस्थान के सर्राफा बाजारों में बढ़ती भीड़ और मजबूत खरीदारी का माहौल संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में भी सोना-चांदी के दाम ऊंचाई की ओर ही बढ़ सकते हैं।


