जालन्धर 22 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के इंडस्ट्रियल एरिया में बने फ्लिपकार्ट (Flipkart) कम्पनी के गोडाउन में रात करीब 10 बजे पिस्तौल की नोक पर साढे तीन लाख के करीब कैश लूट लूटेरे फरार हो गए। साथ ही जाते समय वहां मौजूद लोगों के मोबाइल व पर्स भी ले गए। CCTV कैमरे लगे होने के डर से वहां लगा DVR बॉक्स भी साथ ले गए।
जिस जगह पर लूटेरों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहां से करीब 3 से 400 मीटर की दूरी पर थाना एक है। हालांकि यह वारदात वाला एरिया थाना डिवीजन नं 8 के अंतर्गत आता है। घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए कम्पनी के मुलाजीमो ने बताया कि रोजाना कि तरह रात को हिसाब कर कैश को सेफ में रखा जाता है। आज भी उसी प्रकिया से काम चल रहा था। तभी नकाबपोश तीन लोग अंदर दाखिल हुए। जिसमे से एक नए गन निकाल उसको लोड किया। और एक मुलाजिम की कनपटी पर पिस्तौल रख वहां पड़ा सारा कैश लूट ले गए। जिसके साथ मुलाजीमो के मोबाइल फोन उनके पर्स व वहां लगे cctv के डीवीआर को भी साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी नार्थ दमनबीर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की अलग अलग टीमें काम कर रही है। जल्द ही इस मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।