*जालंधर के इस इलाके में कार एक्टिवा की टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो

CRIME Featured JALANDHAR Religious ZEE PUNJAB TV

जालंधर के इस इलाके में कार एक्टिवा की टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो

जालंधर 12 अक्टूबर (ब्यूरो) : रविवार को जालंधर के लाडोवाली रोड स्थित प्रीत नगर में उस समय हंगामा हो गया। जब दो पक्षों में जमकर लात-मुक्के और थप्पड़ चले। बीटी जा रहा है कि प्रीत नगर गली नंबर 2 में कार सवार और स्कूटी सवार की साइड देने को लेकर मामूली बहस शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों आपस में उलझ गए। इसके बाद गाड़ी से उतरकर निकले और स्कूटी चालक में तू-तू मैं-मैं बढ़ गई। स्कूटी सवार बुजुर्ग के परिवार के सदस्य भी इस दौरान मौके पर पहुंच गए और कार सवार की टी शर्ट फाड़ दी। इसके बाद कार चालक ने अपने लोग बुला लिए।

 

इन्होंने आते ही गाली गलौच शरू किया और दूसरे पक्ष पर झाड़ू से हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग की पगड़ी हवा में उछलती नजर आई। जिसके बाद इलाका निवासियों ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। जिसके बाद कार सवार वहां से चले गए। इस सारी घटना की लोगों ने वीडियो बना वायरल कर दी।

झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष लाडोवाली रोड के रहने वाले हैं। हालांकी दोनों अभी तक थाने में नहीं गए हैं। इसलिए इसलिए इनकी पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक गली से निकल रहा था। इस दौरान कार की साइड दूसरे पक्ष के घर के बाहर खड़ी स्कूटी को लग गई।

 

इस पर कार चालक ने स्कूटी मालिक को सॉरी कह दिया। इस बीच स्कूटी मालिक का बेटा बाहर और गया और कार चालक से बहस हो गई। बहस हाथापाई तक पहुंच गई और कार चालक की टीशर्ट फट गई। इसके बाद उसने भी अपने लोगों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में 10 मिनट तक जमकर बहस हुई और मारपीट भी हुई।

 

यह वायरल वीडियो जालंधर के लाडोवाली रोड स्थित प्रीत नगर की बताई जा रही है। लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *