पटियाला 13 जून (ब्यूरो) : पटियाला के पंजाब स्टेट इलेक्ट्रीसिटी कारपोरेशन लिमिटेड के बाहर अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से किसानों की और से गेट बंद कर धरना लगाया हुआ था। जिसके चलते बिजली विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पफ रहा था।
जिसको देखते हुए आज पटियाला के आईजी मुखविंदर सिंह छीना और एसएसपी वरुण शर्मा के नेतृत्व में आज सुबह एक साथ भारी मात्रा में पुलिस बल ने पहुंच कार्रवाई करते हुए किसानों का धरना वहां से हटवा दिया। और पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही साथ उनका समान भी पुलिस ने जप्त कर दिया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल ने कहा कि सभी साथियों को यह कहा है कि वह किसी की तरह से पुलिस के चक्कर में ना पड़े पुलिस को अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ सकता है।
वहीं दूसरी ओर आईजी मुखविंदर सिंह छीना ने बताया हमारी ओर से पूरी कार्रवाई कर दी गई है। और बिजली विभाग के गेट को भी खोल दिया गया है। काफी दिनों से चल रहे इस घर में की वजह से बिजली विभाग के कर्मचारी अपना काम नहीं कर पा रहे थे। इसकी वजह से आज है कार्रवाई की गई है।