दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, उन्नाव दुष्कर्म केस में जमानत पर उठे सवाल

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, उन्नाव दुष्कर्म केस में जमानत पर उठे सवाल

न्यूज़ नेटवर्क 26 दिसंबर (ब्यूरो) : उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी पूर्व भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से सशर्त जमानत दिए जाने के फैसले के खिलाफ बुधवार को कोर्ट परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से तुरंत जगह खाली करने को कहा और चेतावनी दी कि आदेश न मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि विरोध प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर निर्धारित स्थान है।

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को अपील लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें कई कड़ी शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया, जिसमें दिल्ली में रहना और अन्य नियमों का पालन करना शामिल है।

इस फैसले पर पीड़िता की मां ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सेंगर की जमानत रद्द की जानी चाहिए और वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें हाईकोर्ट पर भरोसा नहीं रहा और उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा। साथ ही उन्होंने अपने पति की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग दोहराई।

महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना ने भी कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से देशभर की महिलाएं आहत हैं। उनका कहना है कि जहां अन्याय हुआ, वहीं से न्याय की मांग की जाएगी और इसलिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *