इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंटों में किया शानदार प्रदर्शन,पढ़े

EDUCATION Featured JALANDHAR Sports ZEE PUNJAB TV

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंटों में किया शानदार प्रदर्शन,पढ़े

जालंधर 17 जनवरी (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, कैंट जंडियाला रोड व नूरपुर रोड अपने युवा शतरंज खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर गर्व करता है,जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया।

कैंट जंडियाला रोड के श्रेयांश जैन ने 69वें नेशनल स्कूल गेम्स (शतरंज) में अंडर-14 बॉयज कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी असाधारण कौशल और रणनीतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 13 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक रांची में आयोजित हुआ, जिसमें श्रेयांश ने देश के बेहतरीन युवा शतरंज खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा की। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ट्रॉफी और ₹8,000 की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।


स्कूल का गौरव बढ़ाते हुए, नूरपुर कैम्पस की छात्रा तनवीर कौर खिंडा ने कांगड़ा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट 2026 में अंडर-11गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें ₹2,500 की नकद पुरस्कार राशि दी गई, जो खेल के प्रति उनके समर्पण, एकाग्रता और उत्कृष्टता को दर्शाता है।

इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने श्रेयांश जैन और तनवीर कौर खिंडा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। प्रिंसिपल सोनाली मनोचा (कैंट जंडियाला रोड), मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर रोड) और शतरंज कोच चंद्रेश बख़्शी ने भी इन उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *