जालन्धर 7 मार्च (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स के सभी स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में महाशिवरात्रि पर्व बड़े भक्तिभाव और धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईश्वर के प्रति आस्था-भाव दर्शाना , उनमें आध्यात्मिक गुणों का विकास करना था।
नन्हें मुन्ने बच्चे शिव परिवार श्री गणेश, भगवान शिव व माता पार्वती की वेशभूषा में सजकर आए और उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा, विश्वास व आस्था का परिचय दिया।
इस अवसर पर स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शिवरात्रि पर्व का महत्व बताया गया।
बच्चों द्वारा ‘ओऽम नमः शिवाय’ मंत्र का उच्चारण किया गया। शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने बताया कि महाशिवरात्रि एक पर्व ही नहीं बल्कि हर देशवासी में धर्म के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है । इससे बच्चों में आस्तिकता का भाव आता है, ईश्वर के प्रति आस्था,भक्ति व आध्यात्मिकता का विकास होता है