जालंधर 11 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में स्थित गीता मंदिर को आज चोरों ने निशाना बनाया है। घटना देर रात 2:00 बजे के करीब की है। चोर द्वारा मंदिर में दाखिल हो मंदिर में पड़े दान पत्र से पैसे चुराए गए हैं। यह सारी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि चोर करीब आधा घंटा मंदिर में रहा इसके बाद वह इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। इस संबंध में मंदिर कमेटी द्वारा थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को सूचना दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर सारी सीसीटीवी फुटेज खंगाली और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान विजय खुल्लर ने बताया कि शुक्रवार की रात को करीब 2:00 बजे कर दीवार फांदकर मंदिर में दाखिल हुआ। इसके बाद में एक मंदिर के बाहर पड़े दान पत्र को कड़ी मेहनत के बाद खोलना है और उसमें से भक्तों द्वारा चढ़ाया गया सारा दान लेकर वह उसी रास्ते से वापस चला गया।
मौके पर पहुंचे थाना छह के प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि वह अन्य जगह ड्यूटी पर तैनात थे। जब उन्हें इस चोरी की वारदात के बारे में सूचना मिली तो वह तुरंत अपनी टीम के साथ मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने बयान दर्ज कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वही सीसीटीवी कैमरे को भी अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्दी इस मामले को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।