जालंधर 15 फरवरी (ब्यूरो) : आए दिन लोगों से ATM के अंदर घुस उनके कार्ड को बदल पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आज जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों की पहचान कमाले आलम और शिवम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 9 अलग-अलग बैंकों के ATM CARD और एक सफेद रंग का मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
जानकारी देते हुए ACP नार्थ ऋषभ भोला ने बताया कि 5 February को थाना डिवीजन नंबर एक में CRPF से रिटायर्ड सब INCPECTOR अविनाश कुमार की ओर से एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह जब गुलाब देवी रोड स्थित एक बैंक के ATM से पैसे निकलवाने पहुंचे। कि वहां पर तीन युवक आए और उन्होंने अपनी बातों में फंसा मेरा ATM बदलकर उसमें से 17000 रुपए निकाल लिए, इसके बाद उन्होंने तब थाना डिवीजन नंबर एक में यह शिकायत दर्ज करवाई।
तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ACP ने यह भी बताया कि इनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। और इन्होंने पंजाब के कई जिलों में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने यह भी कहा की इन दोनों का एक अन्य साथी भी इस वारदातों में शामिल है,जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
