न्यूज नेटवर्क 10 जनवरी (ब्यूरो) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें पंजाबी राइटर व गीतकार विक्की धालीवाल ने भाखड़ा नहर में गिरी एक कार को देख तुरंत अपनी कार रुकवाई। जिसके बाद विक्की धालीवाल ने तुंरत कार से उतरकर उन परिवार की खुद नहर में उतर मदद की। विक्की ने पानी में जाकर फ्रंट सीट पर बैठी बुजुर्ग को तुरंत अपनी गोद में उठाकर बाहर निकाला और नहर के किनारे लेकर गए।
जानकारी के अनुसार आज विक्की धालीवाल अपने शो को लेकर जा रहे थे। जब उन्होंने यह हादसा देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी से उतर उक्त परिवार की मदद की। हालांकि यहां समय ज्यादा लगने के कारण वह अपने शो में जाने के लिए लेट हो गए।
इस वीडियो को देख लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे है। लोगों का कहना है कि हर एक इंसान को ऐसे मुसीबत के समय मदद करनी चाहिए। चाहे वो कोई भी हो।