जालन्धर 4 अक्टूबर (ब्यूरो) : जालंधर में होटल में शराब की सूचना पर अपने करिंदो को होटल में भेजना ठेकेदार को महँगा पड़ा। जालंधर के मशहूर शराब ठेकेदार को उसी के करिंदो ने पहले होटल के अंदर फिर बाहर जमकर पीटा। पिटाई का शिकार ठेकेदार जालंधर के कई ठेके चला रहा है। ठेकेदार ने भागकर अपनी जान बचाई पर उसके करिंदे ओर उसके साथियों ने एक निजी होटल में घुसकर ठेकेदार की जमकर पिटाई की। ठेकेदार की पिटाई की वीडियो ज़रूर सामने आ गई। जिसमें पीले रंग की टी शर्ट पहने ठेकेदार की बुरी तरह पिटाई हो रही है। सूत्र बताते हैं कि होटल में बाहर से शराब लाकर प्राईवेट फ़ंक्शन चल रहा था।
https://youtu.be/rkwaCsktMJA?si=KTk5H0OuU1fCVWj5
जो बाहर से शराब आने की सूचना पर ठेकेदार ने होटल में रेड करने के लिए अपने करिंदे भेजे जो करिंदो ने ठेकेदार को फ़ोन पर कहा कि वहा कुछ नही, पर ठेकेदार के पास पुख़्ता सबूत थे कि शराब बाहर से आई है। जिस पर ठेकेदार ने खुद पहुँच होटल में रेड की तो वहा बाहरी शराब मौजूद थी। जिसको लेकर करिंदो के साथ ठेकेदार की बहस हुई। बहस के बाद ठेकेदार को उसी के करिंदो मने होटल के बाद यहाँ दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जान बचाने के लिए होटल में घुसे ठेकेदार को होटल में जाकर पीटा। फ़िलहाल मारपीट करने वाले लोगों पर पर्चा दर्ज कर लिया गया है। वही दूसरी तरफ नई बारादरी के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि लड़ाई झगड़े की शिकायत उनकी टीम को मिली है उन्होंने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई को शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी का कहना था कि शराब के ठेकेदार शराब के एरिया को लेकर एक दूसरे के साथ हाथापाई हुई थी। शिकायत के बाद उनकी टीम आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है