जालंधर 21 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब भर में युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत आज जालंधर में पुलिस द्वारा भार्गव कैंप में वरिंदर मोला के घर पर भारी पुलिस फोर्स के साथ एक्शन लिया गया।
जहां पुलिस ने तस्कर मोला के घर और घर के बाहर बनी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया है। पुलिस के अनुसार मोला पर तस्करी के कई मामले पहले से दर्ज है। जिसके चलते आज उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
मामले की जानकारी के देते हुए एसीपी ने बताया कि उन्हें कल नगर निगम की ओर से सूचना मिली थी। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने आज अवैध तरीके से बनी इमारतों पर कार्रवाई करनी थी। जिसके चलते उन्होंने विवाद होने की आंशका को लेकर सिक्योरिटी की मांग की गई थी। इसी के चलते आज नगर निगम की टीम को सिक्योरिटी मुहैय्या करवाई गई और पुलिस व नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में इमारत पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। हालांकि मोला पर तस्करी के मामलों को लेकर एसीपी ने कहा कि उसकी जांच की जा रही है।
दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि पहले ही मकान मालिक को नोटिस दिया गया था। इस दौरान बार-बार नोटिस देने के बाद जवाब ना देने को लेकर कार्रवाई की गई है। एमटीपी ने कहा कि आज कार्रवाई के दौरान जो अवैध इमारत थी, उस पर बुलडोजर चलाकर गिराया गया है। वहीं घर के मालिक पर तस्करी के मामलों को लेकर एमटीपी ने चुप्पी साधे रखी।
