जालंधर : गली में कुते घुमा रहे परिवार के साथ युवकों ने की मारपीट, घर पर बरसाए ईंट पत्थर,Cctv में कैद

CRIME JALANDHAR Religious Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 3 मार्च (ब्यूरो) : रविवार को जालंधर के बस्ती बाबा खेल राज नगर में उसे समय दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब कुछ यूको द्वारा गली में एक परिवार पर तेज धार हथियारों और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। घर के बाहर खड़ी गाड़ी को तेज धार हथियारों और ईंटों से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। यह सारा मामला वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवक पहले परिवार के साथ हाथापाई और तेजधार हथियारों के साथ हमला करते हैं। इसके बाद बाहर खड़ी गाड़ी और घर पर ईंटों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी देते हुए फतेह सिंह धालीवाल जोकि श्री गुरुद्वारा साहिब में रागी है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात को उसकी पत्नी और बेटा बेटी गली में कुत्ते को घुमा रहे थे। कि तभी एक्टिवा सवार दो युवक आए। जिन्होंने मेरी पत्नी के पैरों में एक्टिवा मार दी। जब बेटे द्वारा उसको ध्यान से चलने के लिए कहा गया। तो वह बदतमीजी से बात करने लगा।

इसके बाद उक्त युवकों ने वहां हाथापाई करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल इतना गर्म आ गया कि युवकों ने अपने कुछ अन्य साथियों को भी बुला लिया। जिन्होंने आकर हमारे साथ पहले मारपीट करनी शुरू कर दी। और दोनों बेटों पर तेज धार हथियारों के साथ हमला कर दिया। फतेह सिंह ने यह भी बताया कि जब उक्त युवक इकट्ठे हो गए तो उन्होंने घर के अंदर जाकर गेट को बंद कर अपनी जान बचाई।


वहीं उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद सिविल अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों की ओर से फर्स्ट एड ही दिया गया। लेकिन आज शाम तक लड़कों के सिर पर टांके भी नहीं लगाए गए थे।

मोहल्ले में युवकों ने काफी उत्पात मचाया। घर के बाहर खड़ी गाड़ी को बुरी तरह से छत्तीसगढ़ कर दिया और घर में भी उन्होंने ईंट पत्थर मारे। तभी परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना बस्ती बाबा खेल के प्रभारी सहित पीसीआर टीम में भी पहुंची। पुलिस को देख उक्त युवक मौके से फरार हो गए।

 

सोमवार को शाम तक मामला दर्ज न होने को लेकर थाना बस्ती बाबा खेल में सिख जत्थेबंदिया भी पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

थाना बस्ती बाबा खेल के प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी दोनों पार्टियों की तरफ से एमएलआर आई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

वही इस मामले में जब दूसरे पक्ष से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले को लेकर कोई भी बात नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *