श्रीनगर विस्फोट में पुलिस एवं फोरेंसिक कर्मियों की शहादत पर सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएँ

Featured NATIONAL Religious ZEE PUNJAB TV

आतंकवादी विचारधारा के विरुद्ध एकजुट होने की अपील

न्यूज नेटवर्क 15 नवंबर (ब्यूरो) : कश्मीर के नवगाम पुलिस स्टेशन में 14 नवम्बर 2025 की रात हुए भीषण विस्फोट को लेकर सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड (SIB) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में नौ बहादुर अधिकारी पुलिस कर्मियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। ये सभी अधिकारी बड़ी मात्रा में बरामद विस्फोटकों की जांच और नमूना संग्रहण के दौरान शहीद हो गए।

सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी मंसूर ख़ान ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा इन साहसी जवानों की अदम्य वीरता और कर्तव्यनिष्ठा पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। उनकी शहादत एक अपूरणीय क्षति है। सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड दिवंगत पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों के परिजनों तथा सभी प्रभावित परिवारों के साथ पूर्ण संवेदना और एकजुटता के साथ खड़ा है। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।

 

उन्होंने आगे कहा कि सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड हिंसा, उग्रवाद और आतंकवादी विचारधाराओं की कठोर निंदा करता है। सूफ़ीवाद के मूल सिद्धांत सुल्ह-ए-कुल, करुणा और मानवता की सेवा समाज को शांति, सद्भाव और सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।

 

सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सूफ़ी राज जैन ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा आतंकवाद किसी भी रूप में मानवीय और इस्लामी मूल्यों का गंभीर उल्लंघन है। जो लोग धर्म के नाम पर हिंसा फैलाते हैं, वे मानवता के शत्रु हैं और सभ्य समाज में उनका कोई स्थान नहीं है।

 

बोर्ड ने सभी नागरिकों और समुदायों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, किसी भी प्रकार की विभाजनकारी सोच को अस्वीकार करें और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर क्षेत्र में स्थिरता एवं सद्भाव कायम रखने में योगदान दें।
भारत की शक्ति उसकी विविधता और सामूहिक संस्कृति में निहित है। उसकी रक्षा करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *