न्यूज नेटवर्क 20 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब भर में चोरी व लूट की वारदातें जहां थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब महिलाएं भी इस चोरी में शामिल हो गई है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के बठिंडा से सामने आया है। जहां CID में तैनात DSP के घर काम करने आई महिलाएं घर से कीमती गहने व नकदी लेकर फरार हो गई है। वारदात को अंजाम देने वाली महिलाएं वहां लगे CCTV में कैद हो गई है। जिनकी तलाश को लेकर पुलिस अलग अलग टीमें बनाकर पकड़ने का प्रयास कर रही है।
Video देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और पेज को Like Follow And Share करें
https://www.facebook.com/share/v/kutptxAWCxqsnChY/?mibextid=oFDknk
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए SP सिटी वन नरिंदर सिंह ने बताया कि बठिंडा के सिविल लाइन थाने में एक सूचना मिली थी कि एक घर में दो महिलाएं लाखो के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है। पुलिस की अलग अलग टीमें बनाई गई है। जो इस मामले को लेकर महिलाओं की तलाश कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह महिलाएं कल पहले ही दिन काम पर आई थी। जिन्होंने घरवालों को कहा था कि हम घरों में काम करती है। जिसके बाद इनको काम पर लगा दिया गया। जिसके बाद यह काम करते करते घर से गहने व नकदी ले गई। परिवार वाले भी उस समय घर पर मौजूद थे। लेकिन इन महिलाओं ने बड़ी ही सफाई के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।
जिनका घर में मौजूद किसी तो पता नहीं चल पाया। Sp ने यह भी बताया कि जिस घर में उन महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया है। वह हमारे डिपार्टमेंट के CID में उच्च रैंक पर अधिकारी तैनात है। इस मामले को जल्द ही ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।