जालंधर 11 दिसंबर (ब्यूरो) : सोमवार को जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष संगल को अकाली दल की ओर से एक मांग पत्र दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कहा था कि एक बार हमारी सरकार अगर आप ले आए तो किसी भी कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन लेकिन जब से यह सरकार पंजाब में आई है धरना प्रदर्शन के साथ-साथ और भी ऐसे काम बढ़ गए हैं जिससे जनता को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रविवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में ‘आप सरकार आपके द्वार’ योजना के तहत घर बैठे 43 सुविधा देने का ऐलान किया था। वहीं इस मामले को लेकर अकाली दल ने आप पर जमकर निशाना साधा है। आदमपुर से अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा कि जो सरकार ने घर बैठे 43 सुविधा देने की बात की है उसे पर निशान चाहते हुए कहा कि अगर सरकारी मुलाजिम अपनी सीट पर ही नहीं बैठेगा तो लोगों के काम कौन जाकर करेगा। आम जनता आए दिन इस पर परेशानियों से जूझ रही है। आज वह डीसी दफ्तर में आकर उन्होंने प्रशासन को मांग पत्र दिया है और लोगों के लंबित पड़े कामकाज का निपटारा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि वह आम लोगों की सरकार है लोगों की मांगों को सुनकर उनके कामकाज को पूरा करेंगी। अकाली नेता ने कहा कि आज के समय में पंजाब में भारी मात्रा में कर्मचारी हड़ताल पर है। लोगों की जन्म सर्टिफिकेट सहित कई काम लंबित पड़े हुए है।
पवन टीनू ने कहा कि पिछली सरकारों में पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट का जो बजट 40 करोड़ रुपए का होता था, वह 2 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। उन्होंने कहा कि जहां देखों बोर्ड लगे हुए है, जहां देखों फ्लैक्स लगी हुई है। लेकिन असल में कामकाज कोई हो नहीं रहा है। पवन टीनू ने कहा कि सरकार झूठे वायदे कर रही है। असल में कर्मचारियों सड़कों पर धरना लगाकर बैठे हुए है। सरकारी कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है। वहीं सरकारी अस्पतालों में लोगों को दवाईंयां नहीं मिल रही। अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद नहीं है।
अकाली नेता ने कहा कि सरकार को चाहिए कि धरने पर बैठे कर्मचारियों की मांगों को सुनें और हड़ताल को खोले। उन्होंने कहा कि टीवी पर आकर कहा जा रहा है कि इतने काम हो गए, दरअसल, असल में लोगों के काम नहीं हो रहे है। अकाली नेता ने कहा कि काम कोई हो नहीं रहा, लेकिन भगवंत मान की फोटो फ्लैक्स बोर्डों पर लगी हुई है।
इस मौके पर अकाली दल के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी, अकाली नेता सुखविंदर सिंह राजपाल व अन्य अकाली दल के सदस्य मौजूद थे।