जालंधर 11 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर के सोडल फाटक के नजदीक पड़ते मथुरा नगर में उसे समय दहशत फैल गई जब इलाके में स्थित अमित किराना स्टोर में लुटेरों द्वारा दुकानदार को बंधक बना वहां से नकदी व सामान लूटकर फरार हो गए। इस घटना के दौरान पूरे इलाके में एक दहशत सा माहौल बन गया और सारा इलाका देखते ही देखते इकट्ठा हो गया।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि उसने तो जाना की तरह सुबह तड़कसार करीब 5:00 बजे अपनी दुकान खोली थी और ग्राहक अपना सामान लेकर वहां से आ जा रहे थे। इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और अंदर जाकर मुझे गले से पकड़ लिया और कोई तेजधार हथियार दिखाए क्योंकि उसे समय मुझे पता नहीं चला कि वह बंदूक है या कोई तेज धार हथियार। इसके बाद उन्होंने मेरे से कैश की मांग करी तो मैंने अपना सारा कैश उनको दे दिया जो कि करीब 30 से 35 हजार रुपए था। इसके साथ-साथ वह दुकान से करीब 15 हजार का अन्य सामान व दूध भी ले गए। इतना ही नहीं लुटेरे वहां लगे हुए सीसीटीवी के डी वी आर को भी अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है।