किसी भी मामले में भूलचूक करने से बचे,कोर्ट कचहरी के मामले में आई बाधाएं दूर होंगी,जाने आज का राशिफल,पढ़े

JALANDHAR PUNJAB Religious Uncategorized ZEE PUNJAB TV

आज का राशिफल 

मेष (Aries)
आज आप किसी भी मामले में भूलचूक करने से बचें. कार्योंं में धैर्य और सूझबूझ दिखाएं. आने वाली बाधाओं के कारण लक्ष्यपूर्ति में बाधा आ सकती है. कार्यगति प्रभावित कर सकती हैं. परिचितों व परिवार के लोगों से सहयोग प्राप्त होगा.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. सेवाभाव रखें.

वृषभ (Taurus)
आज आप सभी का साथ समर्थन हासिल करने में सफल रहेंगे. लोगों को जोड़ने की कोशिशों को बढ़ाएंगे. मिलकर कार्य करने की आदतों को बल मिलेगा. कारोबारी प्रयासों में गंभीरता बनाए रखेंगे. साझा कामों में पहल पराक्रम दिखाएंगे.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करें. हनुमानजी पर चोला चढ़ाएं.

मिथुन (Gemini)
आज आप नौकरी व सेवा संबंधी मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. लगन व परिश्रम बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी. लापरवाही का लाभ विपक्षी न उठा पाएं इस बात का ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र में बजट की कमी अनुभव होगी. आय के स्त्रोतों में पुरानी स्थिति बनी रहेगी.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. सद्भाव बढ़ाएं.

कर्क (Cancer)
आज आप संतान से इच्छित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. आपसी सहकार से कारोबार में प्रगति बनाए रहेंगे. प्रेम संबंधों में भावनात्मक जुड़ाव व मधुरता रहेगी. कार्यबाधा स्वतः दूर होगी. अपनों से भेंट के संकेत हैं. कारोबार में प्रगति बनाए रहेंगे.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. श्रवण क्षमता बढ़ाएं.

सिंह (Leo)
आज आप घर परिवार के मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. वरिष्ठों से सामंजस्य रखेंगे. घर में सकारात्मक उपस्थिति बनाए रखें. पेशेवर कार्यों में सफलता मिलेगी. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. गरीब की सुनें.

कन्या (Virgo)
आज आप सबके साथ मिलकर आगे बढ़ने व संपर्क संवाद बेहतर बनाने में विश्वास रखेंगे. करियर कारोबार में उत्साह दिखाएंगे. अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध गति लेंगे.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. भक्ति बढ़ाएं.

तुला (Libra)
आज आप परिजनों की हरसंभव मदद करेंगे. अधूरे कार्य समय पर पूरा होंगे. कार्य क्षेत्र की बाधाएं दूर होंगी. करियर रोजगार में उन्नति होगी. नए मित्रों के संग पर्यटक स्थल पर आनंद लेंगे. शेयर, लॉटरी से धन प्राप्ति संभव है. किसी राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. चांदी का उपयोग बढ़ाएं.

वृश्चिक (Scorpio)
आज आप को अपने लोगों से शुभ समाचार मिल सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में आई बाधाएं दूर होंगी. किसी मित्र की सहयोग मिलेगा. करियर व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. कृषि कार्य में सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. भय भ्रम की स्थिति से दूर होंगे.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. मीठा बांटें.

धनु (Sagittarius)
आज आप का खर्च एवं निवेश संबंधी बजट बढ़ा हुआ रहेगा. खर्च की अधिकता से दबाव में आ सकते हैं. क्षमता से अधिक खर्च करने से बचें. बैंक आदि से तात्कालिक लोन लेना पड़ सकता है. किसी राजनीतिक व्यक्ति की संगत से प्रभावित बने रहेंगे. व्यापार में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. परनिंदा से बचें.

मकर (Capricorn)
आज आप को अन्य से भरपूर सहयोग मिलेगा. पेशेवरों को जॉब प्राप्त होने की संभावना है. कामकाज का स्तर बेहतर रहेगा. व्यापार में उत्साह व तेजी दिखाएंगे. उद्यमियों व समकक्षों से प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. साथी से सहयोग मिलेगा.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करें. विनम्र रहें.

कुंभ (Aquarius)
आज आप प्रतिभा से परिणाम पक्ष में बनाएंगे. प्रबंधन की कोशिशों में उत्साह बनाए रखेंगे. सही समय पर सटीक निर्णय लेंगे. उच्चाधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. आर्थिक मामलों में सक्रियता बढ़ाएंगे.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. बड़ों की सुनें व सानिध्य रखें.

मीन (Pisces)
आज आप सुख से जीवन व्यतीत करेंगे. दांपत्य में सहयोग एवं सानिध्य बना रहेगा. करीबीमित्रों व शुभचिंतकों से भेंट मुलाकात होगी. सफलता की राह पर तेजी से कदम बढ़ेंगे.

उपाय: शनि से संबंधित वस्तुओं को दान दें. धार्मिकता बढ़ाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *