जालंधर : बंगाली युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

जालन्धर 20 जुलाई (ब्यूरो) : वीरवार को जालंधर के रेलवे स्टेशन के साथ स्टे बाशीरपुरा में स्थित रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग में बंगाली युवक का कत्ल कर लाश वहीं फेंक गई थी। जिसके बाद कत्ल की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी। जिसकी जांच के बाद आज जीआरपी पुलिस ने इस कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। जिसमे उसी के सुपरवाइजर ने उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया था।

 

ज्यादा शराब पीने के बाद अपना संतुलन खो बैठने से गई बंगाली राजू की जान

बंगाली युवक जिसकी पहचान राजू के रूप में हुई थी। जिसको हरियाणा का रहने वाला सुपरवाइजर सागर ने ही ने पास काम पर रखवाया था। क्योंकि यह पिछले कई महीनों से वहां इसे ही आवारा घूमता रहता था। जिसके बाद सागर ने देख उसे अपने पास काम पर रख लिया। लेकिन राजू ज्यादा शराब पीने के बाद उसी से ही झगड़ा करने लगा। जब शराब उस पर ज्यादा हावी हो गई। तो सागर के ही साथ हाथापाई करने लगा। इस हाथापाई ने सागर को गुस्सा दिला दिया और उसे इस कत्ल के लिए मजबूर किया।

 

जानकारी देते हुए थाना जीआरपी के प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि कत्ल वाले दिन बंगाली युवक राजू को तनख्वाह मिली थी। इसके बाद सुपरवाइजर सागर और राजू दोनों बाजार जाकर सामान लेकर आए। इसके बाद रात के समय राजू ने वहीं पर बैठकर शराब पी। शराब ज्यादा पीने के बाद राजू अपने ही सुपरवाइजर सागर के साथ झगड़ा करने लगा पड़ा और उसके साथ हाथापाई भी करने लगा। हाथ भाई दौरान जहां सागर जब जमीन पर गिरा तो उसको मामूली सी चोट आई। इसके बाद भी राजू उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहा। ज्यादा शराब के नशे में होने के कारण राजू सागर से लड़ाई झगड़ा करता रहा। जिसके बाद सागर ने भी अपना संतुलन खो दिया और वहां पर पड़े एक लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद सागर राजू को खून से लटपट देख घबरा गया और वहां से अपने घर भाग गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब इन्वेस्टिगेशन की गई तो क्राइम सीन से लेकर सागर का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद उसका घर का पता निकलवाया गया। और उसे पर और उसके परिवार पर दबाव बनाया गया। दबाव बनाने के बाद सागर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर अपना जुर्म कबूला। थाना प्रभारी ने इस मामले में कोर्ट में पेश कर दो दिन का डिमांड लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *