जालन्धर 8 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए आये दिन प्रयास किये जा रहे है। जिसके चलते आज जालन्धर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल से इस मामले को लेकर बात की गई। तो उन्होंने कहा कि हम नशे के खात्मे के लिए आये दिन लोगो के साथ मीटिंग कर उनको इससे दूर रहे व नशा तस्करों को पकड़वाने की अपील भी कर रहे है। साथ ही साथ लोगो को यह भी कहा जा रहा है। कि अगर आप किसी भी नशा तस्कर को पकड़वाते या उसकी जानकारी देते हो तो आपका नाम भी किसी के सामने नही आएगा उसको हमेशा गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस कमिश्नर चहल ने यह भी कहा कि हमने तकरीबन 10 नशा तस्करों की पहचान कर ली गई है। जिनकी प्रोपर्टी को सील करने के लिए कारवाई करने की तैयारी चल रही है। जिन्हें जल्द ही उनकी प्रॉपर्टीज को सील कर दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि जो लोग नशे के आदी हो चुके हैं उनका भी अपनी तरफ से सरकार द्वारा बनाए गए नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवाया जाएगा।