फगवाड़ा 9 सितंबर (ब्यूरो) : फगवाड़ा में देर रात लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी में लॉ गेट पर खड़े युवकों पर करीब 15 हथियार बंद युवकों ने हमला कर दिया। अराजक तत्वों के हाथों में तेजधार हथियारों और पिस्तौल थे। इन्होंने वहां पर गोलियां भी चलाई। इस हमले में एक युवक जिसकी पहचान हरप्रीत सिंह निवासी संगरूर के रूप में हुई है कि मौत हो गई है। जबकि हमले में दो युवक घायल हो गए हैं।
हमले में घायल अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि वह और उसका भाई हरप्रीत को छोड़ने के लिए दूसरे होस्टल में जा रहे थे। वह लॉ गेट के पास खड़े थे। इतने में बाइकों पर करीब 15 युवक सवार होकर आए। सभी के हाथों में तेजधार हथियार थे। कुछ के पास पिस्तौल थे। उन्होंने आते ही उन पर हमला कर दिया। इस हमले में घायल हरप्रीत को जालंधर के एक निजी अस्पताल में ले जाता गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई।