विवादों में घिरे गायक मास्टर सलीम ने जालन्धर के प्रसिद्ध मंदिर में पहुंच मांगी माफी,देखें वीडियो

जालंधर 8 सितंबर (ब्यूरो) : बॉलीवुड एवं सूफी गायक मास्टर सलीम माता चिंतपूर्णी जी पर की गई। टिप्पणी को लेकर काफी समय से विवादों में घिरे हुए है। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने माता चिंतपूर्णी के दरबार में जाकर गलत शब्दावली के मामले में माफी मांग ली थी।लेकिन इसके बावजूद भी हिंदू नेताओं में मास्टर सलीम के प्रति रोश पाया जा रहा था। इसके बाद आज मास्टर सलीम ने मॉडल टाउन स्थित गीता मंदिर में जाकर गलत शब्दावली को लेकर माफी मांगी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भगवान श्री कृष्ण जी, श्री राम जी और माता के आगे अपना शीश झुकाने आए हैं और पिछले दिनों उनसे जो गलती हो गई थी। उसकी क्षमा याचना वे इस मंदिर में मांगने आए हैं। मास्टर सलीम ने कहा कि उन्हें यहां पर उनकी गलती को हिंदू नेताओं और पुजारी द्वारा माफ कर दिया गया है। इस दौरान मंदिर में आकर उन्हें काफी भरपूर प्यार मिला है।

विवादों में घिरे मास्टर सलीम माता चिंतपूर्णी जी के दरबार पहुंचे और माथा टेकने के बाद माफी मांगी हैं। मास्टर सलीम ने कहा कि उनकी जिंदगी ही मां चिंतपूर्णी हैं। उनके लिए मां चिंतपूर्णी से बढ़कर कोई नहीं है। जब उन्होंने बीस-पच्चीस वर्ष पहले ही माता की भेंटे गानी शुरू की थीं, उसी समय बोल दिया था कि मां से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं है। कहा कि उनके पूर्वज भी माता चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाते रहे हैं और वह भी बचपन से मां के चरणों में उपस्थिति दर्ज करवाने आते रहे हैं।

कुछ गलतफहमी हाल ही के दिनों में हुई है और एक-दो शब्दों के इधर-उधर होने से गलत मतलब निकाला जाने लगा। वह माता की शान के विरूद्ध कभी नहीं बोल सकते हैं। बावजूद उनकी वाणी से किसी को बुरा लगा है उसके लिए वह हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले माता के दर्शनों के उपरांत मास्टर सलीम ने पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र कालिया व पुजारी परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट की और उनके समक्ष भी अपनी बात रखी। इस पर रविंद्र कालिया ने कहा कि यदि मास्टर सलीम ने दरबार में आकर मां से ही माफी मांग ली है तो यह मामला यहीं खत्म हो जाता है। माता सबकी मां है और सलीम ने मां चिंतपूर्णी से ही क्षमा याचना कर ली है तो वह उन्हें माफ करने वाले कौन होते हैं।

वहीं शिवसेना उद्धव बाला ठाकरे के चन्द्रकान्त चड्ढा ने गायक सलीम द्वारा क्षमायाचना करने पर जारी बयान में कहा कि हमेशा अपनी सहनशीलता का प्रमाण देने वाला सनातन धर्म इस बार माफी नहीं देगा, बल्कि उनकी पार्टी मास्टर सलीम के विरूद्ध कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मास्टर सलीम के विरूद्ध मामला दर्ज न हुआ तो शिव सैनिक सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *