जालन्धर 25 जून (ब्यूरो) : रविवार को जालंधर के बड़ा सईपुर में बने डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में हुए विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 63 के युवा नेता मनदीप खेडा व वार्ड इंचार्ज महेश गर्ग ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश के इतने महान व्यक्ति जिन्होंने संविधान लिखा है। उनकी प्रतिमा का अपमान बेहद निंदनीय है। अपमान करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वार्ड नं 63 से आम आदमी पार्टी के युवा नेता मनदीप खेड़ा आज बलविंदर कुमार की ओर से बाहर से लोगों को लाकर जो वहां पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पहले से ही उस पार्क में लगी हुई है। जबकि बलविंदर कुमार एक अलग सरकारी जगह पर मूर्ति लगाना चाह रहा था। ऐसे में उनकी प्रतिमा का जो अपमान किया गया है वह बहुत ही निंदनीय है। मनदीप ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 63 के इंचार्ज महेश गर्ग ने कहा कि उस पार्क में पहले से ही डॉ भीमराव अंबेडकर की बड़ी प्रतिमा लगी हुई है। उसी जगह पर एक अन्य मूर्ति लगाने का कोई मतलब नहीं बनता था। दरअसल यह मूर्ति जिस जगह पर लगाई जा रही थी वह सरकारी जगह है और उस पर कब्जा करने की इनकी ओर से कोशिश की गई थी।