जालन्धर 26 जनवरी (ब्यूरो) : पिछले लंबे समय से जालंधर के लतीफपुरा में लतीफपुरा मुड़ बसाना को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। वहीं बीते दिन पहले इन्होंने नेशनल हाईवे और रेल ट्रैक जाम किया था। इसके बाद उन्होंने कहा था
कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस वाले दिन जालंधर में होने वाले कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से इस मामले को लेकर मिलना था। जिसके बाद आज सुबह जब लतीफपुर निवासी और किसान वहां से प्रदर्शन कर रोष मान निकालने लगे थे। तो पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया जिस दौरान पुलिस और किसानों की आपस में धक्का-मुक्की भी हुई। जिस दौरान एक किसान जिथे बंदी की है। प्रतिनिधि को अंदरूनी चोट है जिसकी वजह से वह वहीं पर गिर गए। वह किसानों ने कहा कि वह बात जरूर जाएंगे।