पतंग की डोर थामे निकला मासूम, खेत के गड्ढे में मिली मौत, देखें वीडियो
जालंधर 24 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर में बसंत पंचमी के दिन हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मूसलाधार बारिश के बाद जहां कई जगह जलभराव की स्थिति बनी, वहीं मकसूदा क्षेत्र में सुरानुसी पेट्रोल पंप के पास एक मासूम की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, बरसाती पानी से फसल को बचाने के लिए एक किसान ने अपने खेत में करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया था। दोपहर बाद बारिश रुकने पर इलाके के बच्चे पतंग उड़ाने लगे। इसी दौरान पतंग लूटते हुए बच्चे खेत की ओर दौड़े, तभी 9 साल का एक बच्चा उस गहरे गड्ढे में गिर गया।
बताया जा रहा है कि बच्चे के साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा गए और बिना किसी को बताए घर लौट गए। जब देर शाम तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना नंबर एक की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की। जांच के दौरान रात करीब 8 बजे खेत में बने गहरे गड्ढे से बच्चे का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान शिवम के रूप में हुई है।
घटना के बाद परिवार ने संबंधित किसान पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि किसान ने निजी लाभ के लिए खेत में इतना गहरा गड्ढा खोदा, जिसकी कोई सुरक्षा नहीं की गई और इसी वजह से उनके भतीजे की जान चली गई। परिवार ने प्रशासन से किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं थाना नंबर एक की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।


