जालन्धर 24 जनवरी (ब्यूरो) : 26 जनवरी दिन शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही रिहर्सल का आज फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सांरगल ने ध्वजारोहण करने के बाद पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत ACP नॉर्थ दमाबीर सिंह की अगुवाई में परेड की गई।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सांरगल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी जालंधर के गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इतनी ठंड के बावजूद भी इसमें भाग लेने वाले बच्चों ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस विभाग की ओर से भी इसे लेकर पूरे बंदोबस्त किए गए है।
डिप्टी कमिश्नर ने जालंधर और देशवासियों को इस गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी।
वहीं दूसरी और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी देते हुए जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न भागों में सुरक्षा को देखते हुए नाकाबंदी की हुई है।
इसके साथ ही 26 जनवरी दिन शुक्रवार के लिए रोड में भी तैयार कर लिया गया है। ताकि आने जाने वालों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उसे दिन स्टेडियम में आने वाले लोग अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग इत्यादि ना लेकर आए।