पंजाब के इस जिले के Toll Plaza पर पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़,चली गोलियां,पढ़े
न्यूज नेटवर्क 20 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वीरवार को पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार लाडोवाल टोल प्लाज़ा के पास लुधियाना पुलिस की टीम का आतंकियों के साथ आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।
सूचना मिलते ही लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी मौके पर पहुंच चुके है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर उसे अपने कब्ज़े में ले लिया है। इसी दौरान पुलिस ने मौके से 2 हैंड ग्रेनेड, 4 पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाते हैं।
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को गोलियां लगी हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। आज पुलिस को इन बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उन्हें चारों तरफ से घेर लिया गया।
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। घटना को लेकर प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।


