विवादों में घिरे पंजाबी गायक Babbu Maan,DC को ज्ञापन दे की करवाई की मांग,पढ़े

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

विवादों में घिरे पंजाबी गायक Babbu Maan,DC को ज्ञापन दे की करवाई की मांग,पढ़े

न्यूज़ नेटवर्क 18 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाबी गायक बब्बू मान का हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुआ शो विवादों में आ गया है। उन पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और धार्मिक कार्यक्रम में शराब व हथियारों को बढ़ावा देने वाले गाने गाने का आरोप लगा है। लुधियाना के हिंदू संगठनों ने डिप्टी कमिश्नर को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

माँ चिंतपूर्णी उत्सव में उठा विवाद

ऊना में प्रशासन द्वारा आयोजित माँ चिंतपूर्णी उत्सव में एक रसमि जगराता रखा गया था, जिसमें माँ चिंतपूर्णी की जोत लाई गई थी और पूरा मंच देवी दरबार की तरह सजाया गया था। इसी मंच पर बब्बू मान का शो हुआ, जहाँ कथित तौर पर उन्होंने अश्लील और नशे-हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीत गाए। हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई।

जै माँ लंगर सेवा समिति ने दी शिकायत

डेरा प्रमुख स्वामी अमरेश्वर दास ने कहा कि धार्मिक माहौल के मुताबिक कार्यक्रम चलना चाहिए था, लेकिन शो में अनुचित गीत गाए गए। उनका आरोप है कि प्रोग्राम के दौरान हंगामा भी हुआ और लोगों को मंच पर ऐसे गीतों पर नाचने के लिए मजबूर किया गया।

“महफिल मित्रां दी सजदी रोज़ द्वारे…” पर विवाद

स्वामी अमरेश्वर दास ने कहा कि “महफिल मित्रों की सजदी रोज़ द्वारे, बोतलां दे डट खुल गए” जैसे गीत धार्मिक कार्यक्रम में नहीं गाए जाने चाहिए थे।उन्होंने कहा कि अगर इस कार्यक्रम को माँ चिंतपूर्णी उत्सव न कहा जाता, तो उन्हें इन गीतों पर आपत्ति नहीं होती। उनका कहना है कि बब्बू मान ने पूरे शो में माँ चिंतपूर्णी की महिमा का एक भी शब्द नहीं गाया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *