ट्रेन की Confirmed Train ticket हुआ सपना, त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें
न्यूज़ नेटवर्क 29 अगस्त (ब्यूरो) : भारत में त्योहारों पर ज्यादातर Chhath or Deepawali पर Trains में भीड़ बाद जाती है। वाइज तो रोजाना ही करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। लेकिन त्योहारों पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है, क्योंकि लोग अपने घर लौटकर परिवार के साथ त्योहार मनाते हैं। वहीँ दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश (Bihar and Uttar Pradesh) जाने वाली ट्रेनों में तो हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं।
ट्रेनें तो हुई अभी से फुल
इस साल दीपावली 20 अक्टूबर को और छठ पूजा 27 अक्टूबर को है। लेकिन इन दोनों त्योहारों से कई हफ्ते पहले ही बिहार-यूपी की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं।
अभी से फूल हो चुकी यह ट्रेनें
इस में राजधानी (Rajdhani Express), संपूर्ण क्रांति (Sampoorna Kranti), विक्रमशिला (Vikramshila Express), गरीब रथ(Garib Rath) , पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express) और अमृत भारत (Amrit Bharat) जैसी ट्रेनें अभी से फूल हो चुकी हैं। इसमें टिकट पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।
तेजस एक्सप्रेस में 16 से 19 अक्टूबर (Octuber) तक रिग्रेट यानी बुकिंग की कोई संभावना नहीं है। 20 और 21 अक्टूबर को केवल वेटिंग टिकट मिल रहे हैं, लेकिन 22 से 25 अक्टूबर तक तो पूरी तरह फूल है।
क्या है रेलवे की तैयारी
इस साल त्योहारों की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने 12,000 स्पेशल ट्रेनों (special trains) को चलाने की योजना बना ली है। पिछले साल सिर्फ नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने 3198 स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, इस बार संख्या पिछली बार से और ज्यादा होगी। दिल्ली से बिहार और यूपी के लिए सबसे ज्यादा अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की तैयारी है। खास बात यह है कि इस बार वंदे भारत स्लीपर कोच भी शामिल करने की योजना है, जिसे सितंबर से शुरू किया जा सकता है।


