ODI वर्ल्ड कप 2025,टीम इंडिया का हुआ ऐलान,पढ़े

Featured International NATIONAL Sports ZEE PUNJAB TV

ODI वर्ल्ड कप 2025,टीम इंडिया का हुआ ऐलान,पढ़े

न्यूज़ नेटवर्क 19 अगस्त (ब्यूरो) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। वर्ल्ड कप का आगाज़ 30 सितंबर से होगा और भारत अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी स्मृति मंधाना निभाएंगी।

शेफाली वर्मा बाहर, रेणुका सिंह की वापसी

घोषित स्क्वाड में सबसे बड़ा नाम जो बाहर रह गया है, वह है तूफानी ओपनर शेफाली वर्मा। अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए पहचानी जाने वाली शेफाली को चयनकर्ताओं ने इस बार मौका नहीं दिया। लगातार खराब फॉर्म उनके खिलाफ गई। इंग्लैंड दौरे पर वापसी करने के बाद भी वह रन बनाने में संघर्ष करती रहीं। पाँच टी20 मैचों में 176 रन बनाने के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यही वजह है कि उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।

वहीं, अच्छी ख़बर यह है कि तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर टीम में वापसी करने में सफल रही हैं। चोटों और फिटनेस की समस्या से जूझने के बाद रेणुका का चयन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी विभाग को मजबूती देगा।

संतुलित स्क्वाड, नए चेहरों पर भरोसा

इस बार चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में अनुभव और युवा जोश का अच्छा संतुलन बनाने की कोशिश की है। स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष जैसे खिलाड़ी टीम की बल्लेबाज़ी को धार देंगे। वहीं गेंदबाज़ी विभाग में रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव जैसे नाम शामिल किए गए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि स्क्वाड में कुछ नए और कम चर्चित चेहरों को भी मौका दिया गया है। प्रतिका रावल, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे और श्री चरणी जैसी युवा खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में डेब्यू करने का मौका पा सकती हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि इन खिलाड़ियों में भविष्य की स्टार बनने की क्षमता है और बड़े मंच पर उन्हें मौका देकर तैयार किया जा सकता है।

भारत की संभावनाएं

महिला क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में भारत का प्रदर्शन लगातार सुधरा है। चाहे वो 2017 वर्ल्ड कप का फाइनल हो या हालिया एशिया कप में दमदार खेल, टीम इंडिया ने कई बार अपनी ताकत दिखाई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम का मनोबल ऊँचा है और खिलाड़ी बड़े मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

स्मृति मंधाना का अनुभव और लगातार रन बनाने की क्षमता, ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की मौजूदगी, और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा व स्नेह राणा का संतुलन – ये सब टीम इंडिया की ताकत हैं। वहीं, गेंदबाज़ी में रेणुका की वापसी टीम को बड़ा फायदा दे सकती है।

घोषित भारतीय स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *