जालंधर 20 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। जहां पिछले काफी दिनों से तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी महसूस हो रही थी। वहीं बुधवार की रात को जमकर बरसात हुई। इसके बाद वीरवार सुबह से ही बरसात लगी हुई है।
जालंधर में सुबह से ही बरसात के चलते बीच में कभी धूप निकल आई तो कभी बरसात होती रही। वही बात दोपहर बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। यह ओलावृष्टि इस सर्दियों में रिकॉर्ड तोड़ पहली बार ऐसी हुई।
इस बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम भी ठंडा हो गया है। जिससे अब दोबारा दिसंबर जनवरी वाली ठंड वापस आती दिखाई दे रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से बर्फबारी हो रही है। जैसे शिमला या श्रीनगर में बर्फबारी हो रही हो।
