जालंधर के इस इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, एक जख्मी, देखें वीडियो

जालंधर 6 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर पुलिस द्वारा क्राइम कंट्रोल करने को लेकर आए दिन कार्रवाई की जा रही है। वही आज जालंधर देहात के इलाके शाहकोट में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बीते दिन पहले एक NRI पर गोलियां चलाई गई थी। जिसको लेकर जालंधर देहात पुलिस की विशेष टीम तैयार की गई थी। वहीं आज शाहकोट पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश शाहकोट के गांव ककड़कलां के निकट खेतों में देखे गए हैं।

 

 

जब पुलिस वहां पर पहुंची तो उन्हें देख बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसकी जवाबी करवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दो बदमाश फरार हो गए।

जानकारी देते हुए एसएसपी हरकंवलप्रीत सिंह खख ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले एक NRI पर फायरिंग की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाकी आरोपी फरार थे। आज पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहकोट के गांव काकड़कला के एक खेत में यह आरोपी देखें गए है। वहीं इनकी तीन गाड़ियां भी खड़ी हुई है।

 

जिसके बाद डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने नेतृत्व में पुलिस जब इनको फड़कने के लिए पहुंची तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। इस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह तीनों आरोपी तीन कारों में थे। क्रेटा, स्विफ्ट और आई 20 इस पूरे घटना के बाद 2 आरोपी स्विफ्ट कार लेकर फरार हो गए।

 

पुलिस ने एक आरोपी सुखराज को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मौके से दो कारें क्रेटा और आई 20 बरामद की है। इसके साथ ही एक रिवाल्वर भी बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि इन सभी पर अनेकों मामलों में पर्चे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *