जालन्धर 5 फरवरी (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन तथा लोहारां में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ देने हेतु विदायगी समारोह का आयोजन किया गया। इस विदायगी समारोह में विद्यार्थियों के कक्षा के अध्यापक, स्कूल के मुख्य अध्यापक एवं मैनेजमेंट के सम्मानीय सदस्य शामिल हुए। तत्पश्चात विद्यार्थियों को अलविदा कहने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत अध्यापकों की प्रस्तुति से की गई। डांस टीचर पीयूष ने अपनी शानदार प्रस्तुति द्वारा समां बाँध दिया।
इस अवसर पर डॉ.पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर), गुरविंदर कौर(डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स, एकेडमिक्स एंड एग्जामिनेशन), शर्मिला नाकरा(डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स), राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़) व राजीव पालीवाल(प्रिंसिपल ग्रीन मॉडल टाऊन) तथा शालू सहगल(प्रिंसिपल लोहारां), धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर, एक्सपेंशन एफीलिएशन, प्लानिंग, इंप्लीमेंटेशन) व हरलीन गुलरिया द्वारा सत्र 2023-24 में स्कूल के प्रति समर्पण और सहृदयता दिखाने वाले विद्यार्थियों को परफेक्ट अटेंडेंस, वेॅल डिसिप्लिन, वेॅल ग्रूम्ड कंप्यूटर माएस्ट्रो आदि टाइटल के साथ सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मॉडलिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। धनंजय पुरी(ग्रीन मॉडल टाऊन) व कृश सोढ़ी (लोहारां) को मिस्टर इनोसेंट व वृत्ति सेठ(ग्रीन मॉडल टाऊन) व यशिका शर्मा (लोहारां) को मिस इनोसेंट के खिताब से नवाजा गया। हैंडसम हंक सक्षम बिंद्रा(ग्रीन मॉडल टाऊन) व अभय(लोहारां), प्लीजिंग पर्सनैलिटी दाक्षी शुक्ला(ग्रीन मॉडल टाऊन) व बानीरूप (लोहारां)को चुना गया। बेस्ट हेयरस्टाइल के लिए कर्ण व अदिति बजाज (ग्रीन मॉडल टाऊन) तथा हरगुण(लोहारां) का चयन किया गया तथा बेस्ट अपीरियंस के लिए युवक महेंद्रू व काशवी मित्तल (ग्रीन मॉडल टाऊन) व एकम सिंह व पाहुलप्रीत(लोहारां) को चुना गया।
मॉडलिंग के लिए ग्रीन मॉडल टाऊन में डॉ.पलक गुप्ता बौरी व गुरविंदर कौर तथा लोहारां में शालू सहगल व हरलीन गुलरिया ने निर्णायकगणों की भूमिका निभाई। ग्रीन मॉडल टाऊन में राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़) तथा लोहारां में शैली बौरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स) ने विद्यार्थियों को समूह स्टाफ की तरफ से शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर प्रिंसिपल्स राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन) तथा शालू सहगल (लोहारां) ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें जीवन में जोश के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक स्कूल की हेॅड गर्ल ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की तरफ से धन्यवाद प्रस्तुत किया। मैनेजमेंट की तरफ से इस दिन को यादगार बनाने के लिए डीजे तथा खाने पीने का समुचित प्रबंध किया गया।