(Zee ब्यूरो) : सेवादल समाज भलाई संगठन और एंटी करप्शन एंड एंटी क्राइम संगठन की ओर से आज 99वां राशन वितरण समारोह का आयोजन लंबा पिंड चौक स्थित गुरुनानक मार्केट में आयोजित किया गया।
राशन वितरण समारोह में 30 परिवारों को राशन दिया गया। प्रधान सुरेंद्र सिंह कैरों ने कहा कि अगला राशन वितरण 100वां राशन वितरण होगा। जोकि स्थानीय होटल में किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद मेंबर कुलदीप गाखल, राजरानी, पंकज, हिमांशु, दलजीत ,लवली आदि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एडवोकेट पंकज शर्मा ने इस कार्य को लेकर सभी मेंबरों का आभार जताया और कहा कि गरीब परिवारों को राशन देना बहुत ही नेक कार्य है।
इस मौके पर पंजाब प्रधान सुरेंद्र सिंह कैरों,वाइस प्रधान ललित लवली, सेक्रेटरी लखविंदर सिंह,कैशियर दलजीत सिंह, जसविंदर बिट्टू, यशपाल सफरी, शिवकुमार, डॉक्टर परमजीत,डॉक्टर खुराना, दीदार, देशराज पाल, नितेश ठाकुर,, कैलाश, रमेश रानी, बलजीत कौर, जोगिंदर पाल शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।