जालंधर 7 फरवरी (सुखविंदर बग्गा) : श्री गुरु रविदास महाराज जी का 646वां प्रकाश पर्व लंबा पिंड बावा जी मंदिर में मनाया गया। इस मौके पर पंजाबी गायक दीपक हंस ने श्री गुरु रविदास महाराज जी की मेहमा का गुणगान किया और संगतो को निहाल किया। इस मौके पर प्रधान रवि चौकडीया,पूर्व पार्षद निर्मल सिंह निम्मा,बलदेव शीमार, ओम परकाश विरदी,रमन कुमार,रमेश बंधन,अमरजीत,धर्मपाल,राजिंदर कुमार मेहमी,कुलदीप मेहमी, विक्की,सुखविंदर बग्गा व भारी संख्या में संगत मौजूद थीं
