जालन्धर – गाँव तलहण ( रमेश महेन्द्रू)
भारत बेशक पुरुष प्रधान देश है लेकिन मातृ शक्ति अर्थात महिलाओं का हमेशा से ही देश निर्माण में प्रमुख योगदान रहा है |
आज देश की नारी शिक्षित है और हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा है | जो महिलाऐं देश के छोटे छोटे गाँव में भी रहती है वह भी आज आत्मनिर्भर हो चुकी है | मैट्रो ने आज पंजाब के जिला जालन्धर के गाँव तलहण में जाकर जाना कि अपने घरेलू काम काज निपटा कर महिलाऐं गाँव में बनाये में सैंटर में जाकर फुटबॉल की सिलाई करने का काम करती है और खुद तो आत्मनिर्भर है अपितु अपना घर चलाने में भी परिवार की सहायिका हैं |