जालंधर 9 जुलाई (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम सभी मुख्य यजमान सौरभ अरोडा से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई । श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां धाम के संचालक व संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने डलवाई।
हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। बच्चों को धर्म के संस्कार देना आवश्यक है। बच्चों को पढ़ाई की शिक्षा तो विद्यालयों द्वारा मिल जाती है लेकिन उन्हें संस्कार तो देव शास्त्र गुरु के सानिध्य में ही प्राप्त हो सकता है। जो बच्चा बचपन व युवा अवस्था में ही धर्म के संस्कार ले लेता है, वह कुछ भी गलत करने से पहले सोचता अवश्य है तथा गलत कृत्य से डरता है जबकि जिन बच्चों को धार्मिक संस्कार नहीं मिलते, उन्हें अपने अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं रहता तथा वे गलत मित्रों की संगत से बुरे कार्यों की तरफ अग्रसर हो जाते हैं। अत: हमें बच्चों रूपी समाज की नींव को मजबूत बनाना है। तभी हमारा समय व राष्ट्र उन्नित की तरफ बढ़ सकता है। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, राकेश प्रभाकर गुलशन शर्मा, समीर कपूर, अजीत कुमार, प्रदीप शर्मा, नवदीप, रमनदीप, मनजीत सिंह, संजीव सोंधी, राकेश प्रभाकर, विवेक सहगल, रेखा सहगल, मनीष कुमार, अमरेंद्र कुमार शर्मा, बावा गौरव जोशी, रवि वासुदेव,शाम लाल शर्मा, बलजिंदर सिंह, समीर कपूर, रोहित भाटिया, प्रिंस कौंडल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, गुलशन शर्मा, दिशांत, लवली शर्मा,राजेश महाजन, मनीष शर्मा, अश्विनी शर्मा धूप वाले, संजीव शर्मा, विनोद लूथरा, यज्ञदत्त, अवतार सिंह, पंकज, मानव शर्मा, बावा खन्ना, संजय, सोनू छाबड़ा, नवीन, डा. गुप्ता,विकास अग्रवाल, प्रदीप, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, दीपक, प्रिंस, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, गनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, अजय, सौरभ मल्होत्रा, प्रदीप शर्मा, पंकज, मनी, लवली रल्हन, विनोद खन्ना, मुकेश चौधरी, इकबाल, प्रवीण, दीपक, विदुर, जे डी, अशोक शर्मा,सुनील जग्गी, प्रिंस सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।