जालन्धर : ONLINE बेचने जा रहे थे जंगली जीवों के बच्चे

जालन्धर 7 जुलाई (ब्यूरो) : जालन्धर देहात पुलिस के थाना करतारपुर में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। जिसमे जंगली जीवो को खरीदा व बेचा जाता था। इस गिरोह के तीन सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया है। यह तीनों ही जालन्धर के रहने वाले है। जिनकी पहचान मनीष कुमार उर्फ लक्की निवासी करतारपुर, अनमोल कुमार निवासी तेजमोहन नगर और दीपनशू अरोड़ा निवासी न्यू दयोल नगर के रूप में हुई है। यह तीनों जंगली जीवों जैसेकि शेर के बच्चे, मोर के बच्चे, बाज, कछुआ के साथ साथ अन्य जीवों के बच्चो को भी बेचते थे।

वीरवार 6 जुलाई को जंगली जीव सुरक्षा विभाग के अधिकारी की और से थाना करतारपुर में एक शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसमें उन्होंने कहा कि बीते दिन पहले उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष कुमार जोकि THE PET HUB नाम से किशनगढ़ में चलाता है। उसकी और से अनमोल कुमार व दीपनशू अरोड़ा (अरोड़ा क्रिएशन स्टूडियो) चीमा चौक यह तीनों मिलकर जंगली जीवो को बेचने व खरीदने का काम करते थे। जिनपर पुलिस ने जंगली जीव सुरक्षा ACT 1972 के तहत अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी देते हुए एसपी सरबजीत सिंह राय ने बताया कि वीरवार को वन विभाग के अधिकारी द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऑनलाइन जंगली जानवरों को बेचने का काम करते हैं। उस शिकायत के आधार पर जंगली जीव सुरक्षा एक्ट के अधीन अलग-अलग धाराओं के तहत 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *