नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पंजाब महिला सॉफ्टबॉल टीम का सिटी स्टेशन पर स्वागत

जालंधर : पंजाब महिला सॉफ्टबॉल की टीम ने पंजाब के खेल इतिहास में पहली बार नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। टीम ने गुजरात में 36वें नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। आज टीम की सदस्य जालंधर पहुंचीं तो डिस्ट्रिक्ट सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत सिंह अमरी ने एसोसिएशन सदस्यों के साथ पंजाब महिला सॉफ्ट बॉल टीम का रेलवे स्टेशन पर हार्दिक स्वागत किया। अमरजीत अमरी ने कहा कि पंजाब महिला सॉफ्टबॉल की टीम ने इतिहास रच दिया है। ये सारी टीम बधाई की पात्र है और नेशनल गेम्स में विजय पताका ये प्रमाणित कर दिया है कि पंजाब की लड़कियां किसी से कम नहीं है। अमरी ने पंजाब सरकार से अपील की है कि ये सभी लड़कियां गरीब परिवारों से संबंधित हैं और इन्होंने पंजाब का नाम रोशन किया है इसलिए जहां इन्हें इनका बनता हक आर्थिक मदद के रूप दिया जाए वहीं इन्हें सरकारी नौकरी देकर पंजाब की अन्य लड़कियों का भी हौसला बढ़ाया जाए। अमरी ने कहा कि एसोसिएशन पूरी तरह से इन लड़कियों के साथ है। आज रेलवे स्टेशन पर कोच इंद्रवीर सिंह, निर्मलजीत कौर मैनेजर, पीएन पासी, ममता मिन्हास, देवकी नंदन ठुकराल, गुरप्रीत सिंह, रजिंद्र सिंह पप्पी, हरजीत सिंह हीरा, इंद्रजीत चौहान, विक्रम मल्होत्रा, मनीषा, हरविंदर कौर, माधवी, रमनदीप, हीरा कुमार, संदीप कौर, मनप्रीत कौर, सिमरन, हार्दिष, कंवलजीत कौर, सोनिया, मनवीर कौर, मनप्रीत कौर का डिस्ट्रिक्टर साफ्टबाल एसोसिएशन ने भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *