जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौंक में स्थित मां पितांबरा के प्रसिद्ध सिद्ध स्थान में रविवार को मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सबसे पहले मंदिर के ब्राह्मणों द्वारा सभी भक्तों से विधिवत रूप से गौरी-गणेश, पंचोपचार, षोडशोपचार, नवग्रह पूजन,कलश पूजन उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप करके किया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत हवन यज्ञ में आए हुए सभी मां भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि झुकने से विकास और अकड़ने से विनाश होता है।
यदि जीवन में कुछ पाना है तो झुककर ही पाया जा सकता है। जैसे हैंडपंप का हैंडल बार-बार नीचे झुकाने पर ही पानी आता है। मंदिरों के छोटे दरवाजे हमें यही शिक्षा देते हैं कि झुकना सीखो। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि आदमी के क्रियाकलाप को देखकर लगता है कि वह कभी नहीं मरेगा, जबकि पल भर का भरोसा नहीं । हवन-यज्ञ के दौरान नवजीत भारद्वाज ने भजनों के द्वारा सभी मां भक्तों को प्रभु नाम से जुड़ने के लिए कहा। हवन-यज्ञ में पितृपक्ष के अवसर पर पितरों के निमित्त हवन-यज्ञ में विशेष तौर पर आहुतियां डाली गई।
*नवजीत भारद्वाज ने 26/9/2022 दिन सोमवार को भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में आयोजित मां बगलामुखी जी के निमित्त विशेष हवन यज्ञ में सभी मां भक्तों को सम्मिलित होने का आह्वान किया।*
इस अवसर पर श्रीकंठ जज, जोगिंदर सिंह, राकेश प्रभाकर,बलजिंदर सिंह, विक्रम भसीन, नीरज पाठक, अमरजीत सिंह, मुनीश शर्मा, विक्रांत शर्मा,संजीव शर्मा, गोपाल मालपानी, गुरबाज सिंह,संजीव सांविरया, रोहित बहल, अश्विनी शर्मा, गुलशन शर्मा, गौरव कोहली, डा. जसबीर अरोड़ा,अमरेंद्र कुमार शर्मा, अरु ण, सोनू मल्होत्रा, इंजीनियर किशोर शर्मा,मुकेश चौधरी, पूजा, राजवीर कौर, हितेश,पंकज, एडवोकेट राज कुमार,राजेश महाजन, बावा खन्ना, मोहित बहल, अशोक शर्मा, यज्ञदत्त,पंकज, राजेश महाजन, बावा खन्ना, मोहित बहल, संजय, बलदेव राज, रोहित भाटिया, राकेश प्रभाकर, गोपाल मालपानी, बावा जोशी, ओमकार सिंह, राकी, समीर चोपड़ा, अश्विनी शर्मा, विक्र म भसीन, संजीव शर्मा, मानव शर्मा, राजीव, सुरेंद्र सिंह, दिशांत शर्मा, ठाकुर बलदेव सिंह, बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, सुरेंद्र शर्मा,अमित कुमार, सुदेश शर्मा, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित, रोहित मल्होत्रा, राजन पाटनी, नीरज, प्रशांत, अजय, मनी, विनोद खन्ना, रवि कुमार, सौरव, शाम लाल, मुकेश चौधरी, संजीव शर्मा, साहिब, राजीव, दीशांत शर्मा, संजीव शर्मा,राजन शर्मा, प्रिंस, सौरभ मल्होत्ना, राकेश, प्रवीण,अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक ,रोहित मल्होत्रा, प्रिंस ,राकेश, प्रवीण, राजेंद्र सहगल, सुनील जग्गी,प्रिंस, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।